Smart Glasses का जमाना इतने काम के हैं। कीमत भी है बस इतनी ।
स्मार्टफोन, स्मार्ट वात्चेस और स्मार्ट बल्ब के बाद अब स्मार्ट ग्लासेज भी मार्किट में आ चुके हैं। आइये जानते है यह स्मार्ट ग्लासेज कितने काम के हैं और इनसे क्या फायदा है ?
स्मार्ट ग्लासेज ऐसा प्रोडक्ट है जिसमे आप चश्मा लगाकर भी गाना सुन सकते हो. जी हाँ बहुत से लोगों को चश्मा लगाना पसंद होता है साथ ही एअरफोन लगाकर गाना सुनना भी इस प्रॉब्लम को स्मार्ट ग्लासेज ने दूर कर दिया है
स्मार्ट ग्लासेज में चश्मे के साथ गाना सुनने के लिए एअरबड की भी सुविधा मिल जाती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ दिया गया है जिससे आप फ़ोन, PC, टेबलेट, टीवी, लैपटॉप, टेबलेट को कनेक्ट कर सकते हो.
इसका इश्तेमाल करके आप गाना सुन सकते हो, फोन कॉल रिसीव कर सकते हो, आउटडोर स्पोर्ट्स के लिए जा सकते हो।
इसका सबसे बड़ा फायदा है की इसको लगाने के बाद एअरबड को कान में नही लगाना पड़ता है साथ ही एअरबड के निकलने का दर भी नही रहता है क्योंकि एअरबड ग्लासेज से ही जुड़े होते हैं.
अब बात करते हैं प्राइस की तो इसका प्राइस फ्लिप्कार्ट पर 500 रूपए से 600 रूपए के बीच है। अब बात करें इसके नेगटिव पॉइंट की तो वो है इसका डिजाईन
इसका डिजाईन सभी को पसंद नही आ सकता है क्योंकि इसका डिजाईन एडल्ट के लिए तो सही है लेकिन इससे छोटी और बड़ी उम्र के लोगों के लिए शायद ही सही लगे बाकि आपकी चॉइस है तो आप ले सकते हो