हममे से बहुत से लोग Demat Account खोलकर पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन सवाल यह आता है की Demat account kaha khole ? भारत में 1000 से ज्यादा स्टॉक ब्रोकर है जिनमे हम अपना डीमेट अकाउंट खोलकर शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।
अगर हम प्रमुख ब्रोकर की बात करें तो Zerodha, upstox, Groww और Angelone यह चार ब्रोकर बहुत ही ज्यादा पोपुलर है। इनमे से Upstox सबसे बेस्ट ब्रोकर है। आप स्टॉक मार्किट में नये हो या फिर पुराने यह ब्रोकर दोनों लोगो के लिए सही है।
Demat account kaha khole ?
अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो Upstox सबसे बेस्ट है आप इसमें अकाउंट खोल सकते हैं बिना किसी परशानी के । इसमें आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टिंग, कमोडिटी और करेंसी में ट्रेड भी कर सकते हो।
इसमें अकाउंट ओपनिंग बिलकुल फ्री है साथ ही सालाना AMC चार्ज भी नही देना है। इसलिए अगर आप इसको इश्तेमाल न भी करो तो आपको पैसे नही देने है जो की सबसे अच्छी बात है।
Upstox में रतन टाटा का इन्वेस्टमेंट है इसके साथ ही Tiger Global जो की अमेरिकन इन्वेस्टमेंट फर्म है का भी इन्वेस्टमेंट है। Upstox भारत की दुसरें नंबर पर सबसे ज्यादा यूजर वाली कंपनी है।
Upstox में अकाउंट खोलने के फायदे
- अकाउंट ओपनिंग शुल्ख जीरो रूपए और सालाना AMC चार्ज 0 रूपए है
- Easy, fast और Secure है
- 2000 डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में इन्वेस्ट की सुविधा
- Intraday और f&o ट्रेडिंग कर सकते हो
- IPOs में इन्वेस्ट कर सकते हो.
- Access Charts, Financial Data and Stock News की सुविधा
- stocks Category की सुविधा
- stocks की पूरी जानकारी
- टेक्निकल चार्ट की सुविधा
आइये अब जानते हैं Upstox में Demat अकाउंट कैसे खोलें ? और demat Account खोलने के लिए कौन से Document हमारे पास होने चाहिए ?
Upstox में अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- सिग्नेचर
- बैंक अकाउंट
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट /ITR/Salary Slip
Upstox में डीमेट अकाउंट कैसे खोलें ?
Upstox में Demat Account खोलना बहुत ही आसान है। Upstox में डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित चरणों का पालन करना होता है।
1.सबसे पहले नीचे दिए हए लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद Google Play Store ओपन हो जायेगा इसके बाद upstox app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है।
2. अपना मोबाइल नंबर डाले और एरो पर क्लिक करें इसके बाद OTP से अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
3. इसके बाद अपना 6 अंको का पिन डाले और उसको Confirm करने के लिए फिर डालें (यह पिनUpstox अकाउंट में लॉग इन करने के काम आयेगा )
4. इसके बाद अपना ईमेल आई डी डालना है आप मौजूदा ईमेल आई डी से भी sign up कर सकते हो या फिर नई ईमेल आई डी भी डाल सकते हो. मेल आई डी डालकर उसको कन्फर्म कर लें
5. इसके बाद KYC प्रोसेस होगा जिसको कम्पलीट करने के लिए अपनी डिटेल भरनी है. अपना नाम भरें फिर continue पर क्लिक करें फिर PAN कार्ड का नंबर और DOB भरें फिर Continue पर क्लिक करें
6. अपने पिता का नाम भरे फिर continue पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना ट्रेडिंग एक्सपीरियंस चुनना है चूँकि शुरू में किसी को भी ट्रेडिंग एक्सपीरियंस नही होता है इसलिए Less than 1 Year चुने
7. इसके बाद अपनी Annual Income यानि सालाना आय चुननी है आपको 1L – 5L पर क्लिक करना है. इसके बाद Occupation चुनना है इसमें आप जो भी हैं वो चुन सकते हैं अगर आप Private नौकरी करते है तो Private Sector चुने
8. इसके बाद अपना Gender (लिंग) और marital Status (शादी शुदा है की कुंवारे ) चुने फिर इसके बाद Declarations देना होगा जिसमे आप तीनो बॉक्स पर क्लिक करें और continue पर क्लिक करें. तीनो बॉक्स कुछ इस तरह दिखाई देंगे
- I pay My taxex in India
- I Am Not Politically Exposed or related
- I Accept the Terms & conditions
9. इसके बाद आपको सिग्नेचर करनी है आप किसी सादे कागज पर सिग्नेचर करके उसकी फोटो खींचकर अपलोड कर सकते हैं या फिर Sign Digitally पर क्लिक करके Digitally Sign भी कर सकते हैं। Digitally Sign करना ज्यादा आसान है।
Digitally Sign करने के लिए Sign Digitally पर क्लिक करें और हाथ की ऊँगली से ठीक वैसे ही sign कर दें जैसे आपके पैन कार्ड में sign है इसके बाद Got It पर क्लिक करें ।
10. इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को Digilocker में सेव करना होगा फिर अपने Digilocker Account से किसी को भी डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हो। Share with Digilocker पर क्लिक करें इसके बाद continue to Digilocker पर क्लिक करें ।
11. अपना आधार नंबर डाले और कैप्चा कोड भरकर Next पर क्लिक करें । अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे भर दें फिर continue पर क्लिक करें।
12. अगर आपका पहले से Digilocker पर अकाउंट है तो उसका 6 अंको का PIN डालने के लिए बोला जायेगा आपको PIN डालदेना है और Continue पर क्लिक करना है। अगर आपको PIN याद नही है तो Forget Security PIN पर क्लिक करके नया PIN बना लें।
13. इसके बाद Allow पर क्लिक करें फिर Proceed पर क्लिक करें इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है । अगर upstox आपकी फोटो digilocker से आटोमेटिक ले लेता है तो आपकी फोटो दिखाई देगी नही तो आप खुद भी अपनी फोटो खींच सकते हो।
14. फोटो अपलोड करने के बाद अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है इसमें आप UPI Id डालकर बैंक अकाउंट वेरीफाई कर सकते हो या फिर Add Details Manually पर क्लिक करके बैंक डिटेल भर कर भी बैंक वेरीफाई कर सकते हैं।
आप अपनी बैंक डिटेल्स भरकर बैंक को वेरीफाई करें अगर यह मेथड काम नही करता है तो UPI Id वाले मेथड को इश्तेमाल करें ।
15. इसके बाद Future & Options में ट्रेडिंग के लिए Income Proof अपलोड करने के लिए कहा जायेगा। आप Upload Now पर क्लिक करके अपलोड Income Proof डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हो या फिर Upload Later पर क्लिक करके अभी के लिए इसको छोड़ सकते हो।
Income Proof में आप 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट या 6 महीने की Salary Slip या हाल ही का Income Tax Return या 3 महीने की Passbook की पीडीऍफ़ अपलोड कर सकते हो या फिर फोटो भी खींच कर अपलोड कर सकते हो ।
16. इसके बाद Nominee को जोड़ने का विकल्प आएगा । आप Add Now पर क्लिक करके Nominee जोड़ सकते हो या फिर Add Later पर क्लिक करके अभी के लिए इसको छोड़ सकते हो
Nominee को जोड़ने के लिए उनकी जानकारी भरनी होती है और पहचान के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है।
17. इसके बाद sign Application पर क्लिक करें फिर Esign Now पर क्लिक करें। इसके बाद Terms & Condition आ जाएगी आपको सभी Terms & Condition के चेक बॉक्स पर क्लिक करना है फिर Proceed to esign पर क्लिक करना है ।
18. Sign now पर क्लिक करें इसके बाद I here by के चेक बॉक्स पर क्लिक करें फिर अपना आधार नंबर डालें और Send OTP पर क्लिक करें फिर आये हुए OTP को भरकर Verify OTP पर क्लिक कर दें । इसके बाद सफलतापूर्वक esign हो जायेगा ।
यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और 24 से 48 घंटे के भीतर आपका Upstox Account खुल जायेगा। अकाउंट ओपनिंग का स्टेटस पता करने के लिए Upstox App में देखते रहे जबतक की उसमे Add Money का विकल्प न दिखाई दे ।
जब Add Money का विकल्प दिखाई देने लगेगा तब आप समझ लेना की आपका डीमेट अकाउंट खुल चूका है । अकाउंट खुलने में 3 दिन से ज्यादा का भी समय लग सकता है इसलिए घबराएं नही । अकाउंट खुलने के बाद सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करके Upstox को Upstox Pro में स्विच कर लेना है ।
Upstox Pro इन्वेस्टर और ट्रेडर दोनों के लिए है यानि इसको इस तरह से डिजाईन किया गया है जिससे इन्वेस्टर और ट्रेडर दोनों को फायदा हो.
सम्बंधित पोस्ट पढ़ें
मुझे उम्मीद है पोस्ट को पढ़कर आप समझ गये होंगे की Demat Account kaha khole ? Upstox में डीमेट अकाउंट खोलने के बाद उसमे इन्वेस्टमेंट का प्रोसेस भी आपके लिए जाना जरूरी है ताकि आप Upstox App को आसानी से इश्तेमाल कर पाओ